विज्ञापन

GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशन

GATE Score Accepting College: गेट परीक्षा पास करने के बाद आपके पास करियर के कई ऑप्शन खुल जाते हैं. आप विदेशों में स्टडी के लिए या पीएसयू में जॉब के लिए गेट स्कोर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं आप कई नॉन आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन भी पा सकते हैं.

GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशन
GATE स्कोर से इन नॉन आईआईटी कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन
नई दिल्ली:

GATE Score Accepting College: गेट की परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. गेट 2025 परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स अब अपनी मन-पसंद के कॉलेजों के लिए एडमिशन लेने के लिए आवेदन करेंगे. अक्सर ये सवाल स्टूडेंट्स पूछते हैं कि गेट स्कोर के जरिए क्या केवल आईआईटी में ही एडमिशन ले सकते हैं? हालांकि ये जरूरी नहीं कि केवल आईआईटी में एडमिशन हो. आपके पास कई ऑप्शन होते हैं और कई नॉन आईआईटी इंस्टीट्यूट हैं जहां पर गेट स्कोर के जरिए एडमिशन मिलता है. गेट स्कोर के जरिए आप एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIIT), आईआईटी (IIT) और सीएफटीआई (CFTI) से एम.ई./एम.टेक/पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा पीएसयू (PSU)और विदेशों में पढ़ाई के लिए भी गेट स्कोर (GATE Score) काम आता है. जानिए नॉन आईआईटी टॉप कॉलेजों के नाम.

एनआईटी तिरुचिरापल्ली (NIT Tiruchirappalli)

NIRF रैंकिग में एनआईटी तिरुचिरापल्ली का स्थान 9वीं रैंक पर है.एनआईटी तिरुचिरापल्ली में गेट स्कोर के जरिए एडमिशन होता है. इंजीनियरिंग के कई पीजी कोर्सेस में आप एडमिशन ले सकते हैं.

Vellore Institute of Technology (VIT)

चेन्नई में स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की रैंकिग 11 है. इस कॉलेज में आप गेट स्कोर के जरिए एडमिशन ले सकते हैं. यहां इंजीनियरिंग के अलग-अलग कोर्सेस करवाए जाते हैं. .

जादव यूनिवर्सिटी (Jadavpur University)

जादव यूनिवर्सिटी में भी गेट स्कोर के जरिए एडमिशन होता है. इंजीनियरिंग कोर्स के लिए इस कॉलेज ने 12वीं रैंक हासिल किया है. 

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और टेक्नोलॉजी

इस कॉलेज में एमटेक में एडमिशन गेट स्कोर के जरिए होता है. यहां पर इंजीनियरिंग के कई कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं. ये कॉलेज 13वीं NIRF रैंकिंग लिस्ट में शामिल है. 

अन्ना यूनिवर्सिटी

अन्ना यूनिवर्सिटी काफी नामी कॉलेज है, जहां पर आप गेट स्कोर के जरिए इंजीनियरिंग के अलग-अलग कोर्से में एडमिशन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-REET 2024 Admit Card: राजस्थान रीट एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

NIT Karnataka Surathkal 

एनआईटी कर्नाटक Surathkal की NIRF 17 है. ये इंडिया के टॉप कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है. यहां पर अपनी मन-पसंद कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-UPPSC PCS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 200 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: