विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 25, 2020

25 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था शहजादे सलीम और नूरजहां का निकाह

जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर (Jalal-ud-din Muhammad Akbar) के शहजादे सलीम (Salim) उर्फ जहांगीर (Jahangir) और मेहरून्निसा (Mehrunisa) उर्फ नूरजहां (Nur Jahan) का निकाह 25 मई के दिन ही हुआ था

Read Time: 3 mins
25 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था शहजादे सलीम और नूरजहां का निकाह
25 May in History: इसी दिन मुगल बादशाह अकबर के बेटे जहांगीर का विवाह नूर जहां से हुआ था.
नई दिल्ली:

मुगल सल्तनत की कई कहानियां मशहूर हुई हैं, जिनमें सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी से इस पीढ़ी के शायद सबसे ज्यादा लोग वाकिफ हैं. हालांकि यह कहानी इतिहास के जरिए कम और फिल्मों के जरिए ज्यादा लोगों को मालूम हुई. जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर (Jalal-ud-din Muhammad Akbar) के शहजादे सलीम (Salim) उर्फ जहांगीर (Jahangir) और मेहरून्निसा (Mehrunisa) उर्फ नूरजहां (Nur Jahan) का निकाह 25 मई के दिन ही हुआ था.

यह दिन एक अन्य बड़ी घटना का भी गवाह रहा. 2013 में वह 25 मई का ही दिन था, जब 80 वर्ष के एक जापानी पर्वतारोही ने सबसे अधिक उम्र में दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

देश दुनिया के इतिहास में 25 मई की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1611: मुगल शासक जहांगीर ने मेहरून्निसा से निकाह किया जो इतिहास में नूरजहां के तौर पर जानी जाती हैं.
1877: यात्रियों से भरा स्टीमर 'सर जॉन लारेंस' उड़ीसा तट के पास डूब गया. स्टीमर में कुल 732 लोग सवार थे.
1961: अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने देश के अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत के लिए लाखों डॉलर की राशि की घोषणा की. उन्होंने वर्ष 1970 तक अमेरिका को चांद पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा था.
1963: अफ्रीकी देशों को एकजुट करने के इरादे से 32 देशों ने अफ्रीकी संघ का गठन किया.
1985: बांग्‍लादेश में भारी तूफान के कारण लगभग 10 हजार लोगों की मौत. 
1991: इस्राइल ने 14 हजार यहूदियों को इथियोपिया से निकाला.
1998: यूरोपीय संघ के सदस्य देश परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर प्रतिबंध न लगाने के लिए सहमत हुए.
2003: चिली ने विश्व कप टेनिस का ख़िताब पहली बार जीता. 
2008: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया रोबोट आज ही के दिन मंगल ग्रह पर उतरा.
2011: द ओपरा विनफ्रे शो की अंतिम कड़ी का प्रसारण. सबसे लंबे समय तक प्रसारित हुए इस टेलीविजन कार्यक्रम ने ओपरा को अमेरिका की सबसे रईस और प्रभावी शख्सियत बना दिया.
2013: जापान के 80 वर्षीय युइशिरो मिडरा ने सबसे अधिक उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan PTET Result 2024: राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट घोषित, बीएड एडमिशन के लिए काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, डायरेक्ट लिंक यहां
25 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था शहजादे सलीम और नूरजहां का निकाह
RBSE Class 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट पर लेटेस्ट अपडेट और ग्रेडिंग सिस्टम 
Next Article
RBSE Class 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट पर लेटेस्ट अपडेट और ग्रेडिंग सिस्टम 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com