
महान कवयित्री महादेवी वर्मा (Mahadevi Verma) का जन्म 26 मार्च, 1907 को हुआ. हिंदी साहित्य में निराला, प्रसाद, पंत के साथ साथ महादेवी वर्मा को छायावाद युग का एक महान स्तम्भ माना जाता है. महादेवी गद्य विधा में भी पारंगत थीं. उन्हें साहित्य अकादमी फेलोशिप, ज्ञानपीठ और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया. उनकी कविताओं में अन्य भावों के अलावा विषाद की अभिव्यक्ति मुख्य रूप से होने के कारण उन्हें आधुनिक मीरा के नाम से भी संबोधित किया गया है.इसके अलावा इस दिन 1971 में बांग्लादेश ने खुद को स्वतंत्र देश घोषित किया और दक्षिण एशियाई देशों के समूह में एक नया मुल्क शामिल हो गया.
देश दुनिया के इतिहास में 26 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस तरह है.
922: ईरानी सूफी संत और कवि मंसूर अल-हल्लाज का निधन.
1907: कवयित्री महादेवी वर्मा का जन्म.
1953: डॉ जोनास साल्क ने पोलियो से बचाव के लिए नए टीके की खोज की घोषणा की.
1971: शेख मुजीबुर्रहमान ने बांग्लादेश को स्वतंत्र देश घोषित किया.
1972: तत्कालीन राष्ट्रपति वी वी गिरी ने पहले अन्तरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया.
1973: गूगल के सह-संस्थापक और कम्प्यूटर वैज्ञानिक लैरी पेज का जन्म.
1973: लंदन स्टॉक एक्सचेंज में महिलाओं की भर्ती की शुरुआत.
1975: जैविक हथियार संधि अस्तित्व में आई.
1979: अमेरिका में मिस्र-इजराइल समझौते पर हस्ताक्षर हुये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं