विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए 8 हजार मेटल डिटेक्टर खरीदेगी CBSE

अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए 8 हजार मेटल डिटेक्टर खरीदेगी CBSE
आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर परीक्षाओं में होने वाली नकल को रोकने के लिए सीबीएसई 8,000 मेटल डिटेक्टर खरीदेगी ताकि पेशेवर परीक्षा के अभ्यर्थियों की तलाशी ली जा सके।

जेईई (मेन), एआईपीएमटी, यूजीसी-नेट जैसी परीक्षाएं कराने वाले बोर्ड की ओर से जारी निविदा के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के गलत प्रयोग को रोकने के लिए केन्द्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने पहले भी कुछ पेशेवर परीक्षाओं में इस प्रकार की तलाशी ली है। लेकिन हमने उसके लिए मेटल डिटेक्टर किराए पर लिए थे, जां महंगा साबित हो रहा था। इसलिए सीबीएसई उन्हें खरीदने की योजना बना रही है।’’

देश से बाहर 21 देशों में 200 स्कूलों सहित 17,000 से ज्यादा स्कूलों के बोर्ड सीबीएसई ने 8,000 मेटल डिटेक्टर के लिए टेंडर आमंत्रित की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Central Board Of Secondary Education, CBSE, Metal Detectors, Professional Examinations, परीक्षा, सीबीएसई, नकल, मेटल डिटेक्टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com