तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने TNPSC सिविल सेवा परीक्षा, संयुक्त इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और राष्ट्रीय भारतीय सैन्य प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
देशभर में COVI19 मामलों के बढ़ने के कारण राज्य में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. आधिकारिक TNPSC की आधिकारिक साइट tnpsc.gov.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षाएं मई और जून 2021 के लिए निर्धारित की गई थीं. TNPSC सिविल सेवा परीक्षा 28 मई, 29 और 30, 2021 को आयोजित की जानी थी, संयुक्त इंजीनियरिंग अधीनस्थ सेवा परीक्षा 6 जून, 2021 को आयोजित की जानी थी, और राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज प्रवेश परीक्षा 5 जून, 2021 को निर्धारित की गई थी.
सिविल सेवा परीक्षा में 69 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से 18 रिक्तियां डिप्टी कलेक्टर, 19 पुलिस उपाधीक्षक (श्रेणी- I) के लिए, 10 सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर) के लिए, 14 सहकारी समितियों के उप पंजीयक के लिए हैं.
ग्रामीण विकास के सहायक निदेशक के लिए 7, और जिला अधिकारी (अग्निशमन और सेवा) के लिए एक, संयुक्त इंजीनियरिंग अधीनस्थ सेवा परीक्षा में जूनियर ड्रगिंग अधिकारी, जूनियर तकनीकी सहायक और जूनियर इंजीनियर के 536 रिक्त पद भरे जाएंगे.
आयोग समय-समय पर TNPSC सिविल सेवा परीक्षा, संयुक्त इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज प्रवेश परीक्षा की नई तारीखें जारी करेगा.
TNPSC परीक्षाकी नई तारीखें की आधिकारिक साइट पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगी. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट की जाँच करते रहने की सलाह दी जाती है. (नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं