Tripura TJEE 2022: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TBJEE) ने अपनी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा टीजेईई 2022 (TJEE 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार त्रिपुरा जेईई (Tripura TJEE) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाएं. यहां से आवेदन फॉर्म भरें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 मार्च 2022 को समाप्त हो रही है, ऐसे में आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समय रहते ही पूरी कर लें. ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए त्रिपुरा जेईई की वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाएं.
त्रिपुरा जेईई (Tripura TJEE) परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है. शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए 27 अप्रैल को 3 स्लॉट में आयोजित की जाएगी.
त्रिपुरा जेईई के लिए महत्वपूर्ण तिथियां (Tripura TJEE2022 Important Dates)
रजिस्ट्रेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैः16 फरवरी 2022
आवेदन की अंतिम तिथिः 2 मार्च 2022
परीक्षा का आयोजनः 27 अप्रैल 2022
त्रिपुरा जेईई 2022 (Tripura TJEE2022) के लिए आवेदन फॉर्म भरने का तरीका नीचे दिया जा रहा है. इस लिंक पर क्लिक करके भी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
त्रिपुरा जेईई के लिए ऐसे भरे आवेदन फॉर्म (How To Apply)
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन फॉर त्रिपुरा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3.यहां पर लॉगइन करें.
4.अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर और फोटोग्राफ को स्कैन्ड कर अपलोड करें.
5.अब परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
6.अंत में जमा किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे भविष्य के लिए संभाल कर रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं