विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

TCS की मदद से देश के चार कॉलेजों में शुरू होगा ‘बिग डाटा’ कोर्स, टीचरों को भी मिलेगी ट्रेनिंग

TCS की मदद से देश के चार कॉलेजों में शुरू होगा ‘बिग डाटा’ कोर्स, टीचरों को भी मिलेगी ट्रेनिंग
नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चार कॉलेजों के साथ साझेदारी की है जो ‘बिग डाटा’ में कोर्स उपलब्ध कराएंगे। इससे देश में डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में कार्यबल में इजाफा होगा।

इन चार कॉलेजों में पश्चिम बंगाल का स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, अहमदाबाद का सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, राजस्थान का केंद्रीय विश्वविद्यालय और बेंगलुरु का सेंट जोसेफ कॉलेज है। यह चारों कॉलेज इस साल जुलाई से ‘बिग डाटा’ में एमएससी कोर्स उपलब्ध कराएंगे।

कंपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (बीपीओ मानव संसाधन) रंजन बंधोपाध्याय ने कहा कि डिजिटल क्रांति डेटा से आती है और टीसीएस इस क्षेत्र में आगे है। उन्होंने पहले ही एक साल के भीतर 1.2 लाख कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है। इन कॉलेजों के साथ साझेदारी कर इसे कोर्स में शामिल करने के साथ शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह पाठ्यक्रम दो वर्ष का होगा। ‘बिग डाटा’ डाटा का एक वृहद स्वरूप होता है जिसमें संगठित और असंगठित दोनों तरह का डाटा होता है। इसके लिए विशेष कौशल की आवश्यकता होती है क्योंकि यह आम डाटा प्रबंधन तकनीकों से प्रोसेस नहीं होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
TCS, Big Data Course, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टीसीएस, बिग डाटा