विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

TANCET Result 2024: अन्ना यूनिवर्सिटी ने जारी किया रिजल्ट, इन सिंपल स्टेप्स से ऐसे करें चेक

TANCET Result 2024: अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई ने गुरुवार, 28 मार्च को TANCET 2024 का परिणाम घोषित कर दिया. जो उम्मीदवार तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाकर अपने एमबीए और एमसीए परीक्षा परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

TANCET Result 2024: अन्ना यूनिवर्सिटी ने जारी किया रिजल्ट, इन सिंपल स्टेप्स से ऐसे करें चेक
How to check TANCET Results 2024: TANCET परिणाम 2024 कैसे चेक करें
नई दिल्ली:

Anna University Declares Entrance Test Scores: अन्ना यूनिवर्सिटी ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं. विश्वविद्यालय एमबीए (MBA), एमसीए (MCA) और अन्य पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जल्द जारी करेगा.

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, TANCET स्कोरकार्ड 2024, 3 अप्रैल को जारी किया जाएगा और उम्मीदवार 3 मई तक साइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. ये स्कोर वांछित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में प्रवेश की संभावना निर्धारित करेंगे.मार्किंग स्कीम के अनुसार, TANCET 2024 में 100 प्रश्न शामिल थे, प्रत्येक का मूल्य एक अंक था. प्रत्येक गलत उत्तर के परिणामस्वरूप उस प्रश्न के लिए आवंटित अंक काट लिए गए.

एमसीए परीक्षा शनिवार, 9 मार्च को पहली पाली में ऑफ़लाइन मोड में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि एमबीए परीक्षा उसी दिन दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षाएं दो घंटे की अवधि यानी 120 मिनट की थीं. लॉगिन करने के लिए, उम्मीदवारों को TANCET परिणाम देखने के लिए एक पंजीकृत ईमेल आईडी और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी.

TANCET 2024 परीक्षा के लिए 36139 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि 39301 आवेदकों ने इसके लिए आवेदन किया था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 565 (6.14%) उम्मीदवारों ने एमसीए परीक्षा छोड़ दी और 1968 (7.93%) उम्मीदवारों ने एमबीए परीक्षा छोड़ दी.

How to check TANCET Results 2024: TANCET परिणाम 2024 कैसे चेक करें

 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर TANCET परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. TANCET 2024 रिजल्ट की जांच करने के नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1:  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://tancet.annauniv.edu/tancet/index.html पर जाएं.

स्टेप 2: TANCET रिजल्ट 2024 टेक्स्ट स्टेप के सामने 'यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें

स्टेप 3: ईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

स्टेप 4: कैप्चा दर्ज करें और स्कोरकार्ड देखने के लिए 'लॉगिन' पर क्लिक करें.

इसके अतिरिक्त, अन्ना विश्वविद्यालय ने TANCET परिणाम के साथ CEETA PG 2024 परिणाम की घोषणा की. सीईईटीए पीजी के लिए, 5,281 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जबकि 4648 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. लगभग 11.98 प्रतिशत यानी 633 उम्मीदवारों ने 9 मार्च को आयोजित सीईईटीए पीजी परीक्षा छोड़ दी.

ये भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं में 11 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स पास, आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार को मिले 96.4 प्रतिशत 

ये भी पढ़ें- BSEB बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024, इसी सप्ताह संभव, तारीख के लिए आधिकारिक सूचना जल्द

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com