Tamil Nadu NEET Counselling 2020: तमिलनाडु NEET UG रैंक लिस्ट 2020 को आधिकारिक वेबसाइट्स tnmedicalselection.net और tnhealth.tn.gov.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न चिकित्सा पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं. तमिलनाडु एमबीबीएस / बीडीएस काउंसलिंग के माध्यम से 7400 एमबीबीएस और 2873 बीडीएस सीटों पर एडमिशन दिया जाता है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नीट रैंक लिस्ट प्रकाशित कर दी गई है और इसमें सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 7.5% आरक्षण दिया गया है.
The rank list for the TN #Medicalcounselling is published. As committed by Hon'ble CM, the list includes the 7.5% reservation for govt school students. The counselling will commence from 18th Nov at Nehru Indoor Stadium w/ social distancing norms. My best wishes! @CMOTamilNadu pic.twitter.com/nv946BE0om
— Dr C Vijayabaskar (@Vijayabaskarofl) November 16, 2020
विजयभास्कर ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि काउंसलिंग 18 नवंबर को नेहरू इंडोर स्टेडियम में शुरू होगी और काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा.
तमिलनाडु एमबीबीएस 2020 मेरिट लिस्ट में तमिलनाडु एमबीबीएस राज्य मेरिट रैंक, नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक, उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, नीट स्कोर और अन्य जानकारी उपलब्ध है.
कुल 78 संस्थान तमिलनाडु एमबीबीएस / बीडीएस 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन देंगे. इसमें 49 मेडिकल कॉलेज और 29 डेंटल कॉलेज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं