Tamil Nadu NEET Counselling 2020: नीट यूजी रैंक लिस्ट हुई जारी, जानिए डिटेल

Tamil Nadu NEET Counselling 2020: तमिलनाडु NEET UG रैंक लिस्ट 2020 को आधिकारिक वेबसाइट्स tnmedicalselection.net और tnhealth.tn.gov.in पर जारी कर दिया गया है.

Tamil Nadu NEET Counselling 2020: नीट यूजी रैंक लिस्ट हुई जारी, जानिए डिटेल

Tamil Nadu NEET Counselling 2020: नीट यूजी रैंक लिस्ट जारी हो गई है.

नई दिल्ली:

Tamil Nadu NEET Counselling 2020: तमिलनाडु NEET UG रैंक लिस्ट 2020 को आधिकारिक वेबसाइट्स tnmedicalselection.net और tnhealth.tn.gov.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न चिकित्सा पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं. तमिलनाडु एमबीबीएस / बीडीएस काउंसलिंग के माध्यम से 7400 एमबीबीएस और 2873 बीडीएस सीटों पर एडमिशन दिया जाता है. 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नीट रैंक लिस्ट प्रकाशित कर दी गई है और इसमें सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 7.5% आरक्षण दिया गया है. 

विजयभास्कर ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि काउंसलिंग 18 नवंबर को नेहरू इंडोर स्टेडियम में शुरू होगी और काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा. 

तमिलनाडु एमबीबीएस 2020 मेरिट लिस्ट में तमिलनाडु एमबीबीएस राज्य मेरिट रैंक, नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक, उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, नीट स्कोर और अन्य जानकारी उपलब्ध है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुल 78 संस्थान तमिलनाडु एमबीबीएस / बीडीएस 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन देंगे. इसमें 49 मेडिकल कॉलेज और 29 डेंटल कॉलेज हैं.