TN School Reopening: तमिलनाडु सरकार ने 16 नवंबर से कक्षा 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के अपने फैसले को बदल दिया है. राज्य सरकार ने लगभग दो सप्ताह पहले 9वीं से 12वीं क्लास के लिए कोरोनवायरस सुरक्षा मानदंडों के नियमों के पालन के साथ स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की थी. लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और अभिभावकों की राय को देखते हुए सरकार ने राज्य के स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया है.
सरकार ने कहा कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी सिर्फ रिसर्च स्कोलर और साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्ट्रीम के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 2 दिसंबर से शुरू होंगे, जो पहले 16 नवंबर से ही खुलने वाले थे. कोरोनावायरस की वजह से राज्य में स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थान लंबे समय से बंद है.
राज्य सरकार ने कहा कि माता-पिता से मिले फीडबैक का विश्लेषण करने के बाद, उन्होंने 16 नवंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए स्कूलों और स्कूल के छात्रावासों को फिर से खोलने की अपनी घोषणा को वापस लेने का फैसला किया है और कहा कि COVID-19 स्थिति का जायजा लेने के बाद स्कूलों को फिर से खोलने की नई तारीख की घोषणा की जाएगी.
सरकार ने कहा कुछ स्कूलों के अभिभावक स्कूलों को फिर से खोलने के लिए राजी थे, लेकिन कुछ कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसके खिलाफ थे. अंत में सभी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को 16 नवंबर से नहीं खोलने का फैसला लिया है. राज्य में स्कूल अब कब खोले जाएंगे इसकी सूचना दे दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं