Tamil Nadu 12th Result 2023: तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा 2023 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं. सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) ने आज, 8 मई को तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट की घोषणा की है. जिन छात्रों ने तमिलनाडु बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से TN 12th result 2023 को चेक कर सकते हैं. टीएन 12वीं रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. इस वर्ष दर्ज किया गया कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.03 प्रतिशत है, जिसमें कन्याकुमारी जिले का उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत 97.05 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
बोर्ड ने सभी स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट जारी किया है. विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम के छात्रों को तमिलनाडु 12वीं रिजल्ट 2023 के लिए बोर्र्सास की साइट tnresults.nic.in या dge1.tn.gov.in पर जाना होगा.
डीजीई ने कहा कि तमिलनाडु में 12वीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले 8 लाख से अधिक छात्रों में से 94.03 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं. तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 8,03,385 छात्र शामिल हुए थे. लड़कियों ने एक बार फिर 96.38 प्रतिशत की उच्च उत्तीर्ण दर के साथ बोर्ड परीक्षा में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कों का पास प्रतिशत 91.45 प्रतिशत रहा है.
तमिलनाडु बोर्ड ने इस साल कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल महीने में किया था. बोर्ड परीक्षा में कुल 8,03,385 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 7,55,451 ने परीक्षा पास की. सरकारी परीक्षा निदेशालय ने कहा कि कई छात्रों ने तमिल, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विज्ञान सहित विषयों में 100 अंक हासिल किए हैं.
पिछले साल तमिलनाडु बोर्ड 12वीं परीक्षा का पास प्रतिशत 93.76 फीसदी रहा था. साल 2022 की तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 4,398 विकलांग विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 3,923 छात्र-छात्राएं सफल रहे थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं