CBSE Board Result 2023: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित जैसी खबर को देख कर हो जाएं अलर्ट, जानें सच्चाई 

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जैसे खबरों को देखकर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे चुके छात्र सतर्क हो जाएं, जानें इसकी सच्चाई.

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित जैसी खबर को देख कर हो जाएं अलर्ट, जानें सच्चाई 

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

नई दिल्ली:

CBSE Board 10th, 12th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्र काफी दिनों से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल महीने में खत्म हो चुकी हैं और अब सभी विद्यार्थी बेसब्री से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 के इंतजार में है. वहीं कई छोटी-मोटी साइटों द्वारा सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित जैसी खबरें चलाई जा रही हैं. हम आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड रिजलल्ट की ये खबरें झूठी है. सीबीएसई बोर्ड ने अब तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट ना घोषित किया है और ना ही अभी तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का कब जारी होगा इन तारीखों के बारे में कोई जानकारी दी है. 

CBSE Board 10th, 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र एडमिट कार्ड के साथ हो जाएं तैयार, रिजल्ट इस तारीख तक!

मई-जून में रिजल्ट 

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के खत्म हुए 25 दिन से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीखों के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को इस महीने के अंत तक या जून में घोषित कर सकता है. सीबीएसई बोर्ड के सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे. 

10वीं, 12वीं का रिजल्ट तारीख

अगर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के पास्ट ट्रेंड की बात करेंगे तो जान लिजिए कि सीबीएसई बोर्ड हमेशा ही बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले तारीखों की घोषणा करता है. साल 2022 में सीबीएसई बोर्ड ने 21 जुलाई को बोर्ड रिजल्ट का तारीख जारी कर थी. पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 22 जुलाई में घोषित किया गया था. ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड, निश्चित तौर पर 10वीं, 12वीं रिजल्ट से पहले तारीखों की घोषणा करेगा. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की तारीखें जल्द ही जारी होने वाली हैं. 

साल 2023 की बोर्ड परीक्षाएं

पिछले साल कोविड के कारण सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था. बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल-मई तक चली थी. वहीं इस साल बोर्ड ने कोविड काल से पहले के चलन के हिसाब से फरवरी में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में जबकि थ्योरी परीक्षाएं अप्रैल के पहले हफ्ते में खत्म हो गई हैं, ऐसे में बोर्ड रिजल्ट के मई-जून महीने में जारी होने की संभावना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE Board Result 2023: अब  DigiLocker से भी चेक कर सकते हैं सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां जानें तरीका