27 जून को होगी SITEEE 2021 परीक्षा, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी, पुणे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट set-estest.org पर SIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (SITEEE) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है.

27 जून को होगी SITEEE 2021 परीक्षा, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

SIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 27 जून को होगी.

नई दिल्ली:

SITEEE 2021: सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी, पुणे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट set-estest.org पर SIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (SITEEE) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 4 जून 2021 है और प्रवेश परीक्षा 27 जून को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के साथ समय सीमा के भीतर SITEEE आवेदन पत्र जमा करना होगा. पंजीकरण की अंतिम तारीख 4 जून 2021 है. SIT इंजीनियरिंग का पेपर सुबह की शिफ्ट में सुबह 9:30 से 11:15 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

SITEEE आवेदन फीस 2,000 रुपये है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क रसीद का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी गई है.
 
SITEEE 2021 के लिए ऐसे करें पंजीकरण
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट set-test.org पर जाएं. 
- इसके बाद  SITEEE 2021 पंजीकरण करें.
- उम्मीदवार अपना फोटो अपलोड करें.
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स और केमिस्ट्री से 17-17 प्रश्न होंगे और गणित के 36 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा और SITEEE 2021 के कुल अंक 140 होंगे. परीक्षा के लिए 95 मिनट दिए जाएंगे.