विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2016

स्वीडन के लेखक 'सुपर 30' पर लिखेंगे किताब

स्वीडन के लेखक 'सुपर 30' पर लिखेंगे किताब
गणितज्ञ और ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार
पटना: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 पर स्वीडन के प्रसिद्घ लेखक पीटर वेन्नरहॉल्म पुस्तक लिखेंगे। सुपर 30 को नजदीक से जानने और समझने के लिए पटना पहुंचे वेन्नरहॉल्म ने बताया कि स्वीडिश भाषा में लिखी जाने वाली पुस्तक में भारत की शिक्षा व्यवस्था की प्रेरणादायक कहानियां होंगी। उन्होंने बताया कि पुस्तक में सामाजिक हस्तक्षेप के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों का जिक्र होगा जिसमें सुपर 30 का खास उल्लेख होगा।

सुपर 30 पहुंचे स्वीडन के लेखक ने बताया कि इस संस्थान में कई प्रेरणादायक कहानियां हैं। उन्होंने कहा कि निर्धन परिवारों के बच्चों को आईआईटी में प्रेवश परीक्षा की तैयारी कराना और उसके लायक बना देना सुखद आश्चर्य है। 

स्वीडन लेखक ने बताया, "जिस तरह से कुमार इस काम में पिछले 15 साल से लगातार लगे हुए हैं, यह कोई साधारण बात नहीं है। सामान्यत: पैसा आने के बाद और मशहूर होने के बाद लोग वैभव पूर्वक जीवन की तरफ मुड़ जाते हैं, लेकिन कुमार अपने लक्ष्य के प्रति लंबे समय से लगातार काम कर रहे हैं जो कि एक असाधारण और असंभव सी बात है।" 

उन्होंने कहा, "इस किताब को लिखने के लिए मैंने कुमार के पटना स्थित घर में समय बिताया, उनकी कक्षाएं देखीं तथा उनके पुराने और वर्तमान विद्यार्थियों से चर्चाएं की।" 

उन्होंने बताया कि कि मैंने स्वीडन के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए सुपर-30 और आनंद कुमार पर किताब लिखने का निर्णय लिया।

उल्लेखनीय है कि सुपर 30 और आनंद कुमार पर पूर्व में भी कई लेखकों ने किताब लिखी है तथा कई वृत्तचित्र बनाए गए हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com