SWAYAM प्लेटफॉर्म पर आईआईटी, इग्नू, आईआईएम बैंगलोर, NCERT और अन्य द्वारा ऑफर किए गए विभिन कोर्स में एडमिशन ओपन हो गए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स के लिए एनालिटिकल केमिस्ट्री, एनिमल फिजियोलॉजी, इंटरेक्टिव मैथेमेटिक्स सॉफ्टवेयर GeoGebra आदि कोर्सेस उपलब्ध हैं. SWAYAM प्लेटफॉर्म के जरिए 9वीं से पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लेवल तक के स्टूडेंट्स ऑनलाइन कोर्सेस कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स आसानी से कोई भी कोर्स एक्सेस कर सकते हैं. ये प्लेटफॉर्म स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है.
SWAYAM प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कोर्सेस में मौजूदा समय में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2020 में परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. पाठ्यक्रमों की अवधि कम से कम 4 सप्ताह से अधिकतम 24 सप्ताह तक होगी. बता दें कि SWAYAM प्लेटफॉर्म पर अब तक करीब 14,630,319 स्टूडेंट्स को नामांकित किया जा चुका है. इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 203 साझेदारी संस्थानों द्वारा कुल 3,140 कोर्सेस ऑफर किए जा चुके हैं.
It's an opportunity to make the most of your time as #NPTEL courses are open for enrollment. Choose from a host of different and interesting subjects. Click the link for more information: https://t.co/rBncpEWbw2#StayHomeKeepLearning #SWAYAM #SwayamLearning #OnlineEducation pic.twitter.com/l1tjoipKM7
— SWAYAM (@SWAYAMMHRD) May 15, 2020
SWAYAM पर सभी कोर्सेस स्टूडेंट्स के लिए फ्री में उपलब्ध हैं, हालांकि जो लोग SWAYAM प्रमाण पत्र चाहते हैं, उन्हें एग्जाम फीस देकर अंतिम प्रस्तावित परीक्षा के लिए पंजीकरण करके परीक्षा देनी होगी.
बता दें कि SWAYAM प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कोर्सेस में अकेडमिक राइटिंग कोर्स को एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी ऑफर कर रही है. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को पंजाब यूनिवर्सिटी ऑफर कर रह रही है. एनिमेशन कोर्स को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, मैथमेटिकल इकोनॉमिक कोर्स को दून यूनिवर्सिटी, अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ECCE) कोर्स को अविनाशिलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एंड हायर एजुकेशन फॉर विमेन, तमिलनाडु ऑफर कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं