
Success Story in Hindi: दिल्ली की रहने वाली प्रिंयका गोयल की सक्सेस स्टोरी काफी वायरल हैं. उनकी सफलता की कहानी हर कोई जानना चाहता है. क्योंकि उन्होंने उस समय तक हिम्मत नहीं हारी जहां तक जाते-जाते अक्सर लोग हार मान जाते हैं. लेकिन प्रिंयका गोयल ने धैर्य रखते हुए अपने सपनों को पूरा. प्रियंका गोयल की कहानी उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने से घबराते हैं. सक्सेस स्टोरी में बात प्रियंका गोयल की और उनके संघर्षों की.
आखिरी अटेंप्ट में मिली सफलता
प्रिंयका गोयल ने यूपीएससी की परीक्षा आखिरी प्रयास में पास की. लास्ट अटेंप्ट में उन्होंने 369 रैंक हासिल किया. प्रियंका बचपने से ही IAS ऑफिसर बनना चाहती थी. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय से बी.कॉम. की पढ़ाई की. रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेजुएशन के बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दी थी. पहले अटेंप्ट में प्रियंका गोयल की तैयारी सही न होने के कारण असफलता मिली. वह प्रारंभिक परीक्षा यानी प्रीलिम्स भी क्वालीफाई नहीं कर सकीं.
सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
प्रियंका दूसरे अटेंप्ट में कट ऑफ से केवल 0.7 नंबर से चूक गई थी. सफलता उनके इतने पास से गुजरी लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी.चार बार तो वह प्री परीक्षा ही पास नहीं कर पाईं. लेकिन, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने आखिरी अटेंप्ट में सफलता हासिल की. कुल 965 अंक हासिल किए, जिसमें इंटरव्यू के 193 अंक शामिल हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है, एक्ट्रेस की तरह काफी फेमस है, इंस्टाग्राम पर उनके 222,000 से ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. दिखने में प्रियंका गोयल किसी किसी मॉडल से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: आज की जरूरी घटनाएं, परीक्षा के लिए हो सकती है अहम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं