कोरोनावायरस के चलते देश में हालात गंभीर बने हुए हैं. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI और अन्य स्टूडेंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नीट (NEET Exam 2020), जेईई मेन (JEE Main 2020 Exam) और अन्य सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की डिमांड कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर #NoExamsInCovid ट्रेंड करा रहे हैं. स्टूडेंट्स की ये भी मांग है कि यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के एग्जाम भी कैंसिल किए जाएं और सभी स्टूडेंट्स को पिछली परीक्षाओं और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किया जाए. NSUI ने एक बयान जारी कर के कहा, "भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके ग्राफ में कमी नहीं आ रही है. ऐसे में अभी भी परीक्षाओं में शामिल होना छात्रों के लिए बहुत न्यायपूर्ण होगा."
NSUI ने अपने एक ट्वीट में कहा, "WHO ने विश्व को एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर चेतावनी दी है और भारत भी इसका सामना कर रहा है. क्या एग्जाम आयोजित कराने का फैसला पूरी तरह से अमानवीय नहीं है. यदि परीक्षा के दौरान कोई छात्र संक्रमित हो जाता है तो इसका कौन जिम्मेदार होगा?"
WHO warns World once again about the drastic increase of Covid Cases & India also faces the same, isn't the decision of conduction of exams completely in human and unsympathetic !
— NSUI (@nsui) June 22, 2020
Who will be responsible if students get affected during examination? #NoExamsInCovid
Govt should stand with students & immediately cancel exams such as NEET, JEE, CA, DBT, becoz:
— Nagesh Kariyappa (@Nagesh_nsui6) June 22, 2020
????These r difficult exams
????Requires uninterrupted preparation
????All coaching centres closed
????Online classes not accessible by all
????Life more important than exams
#NoExamsInCovid pic.twitter.com/ELMv16j36U
We will seat in exams, we are not afraid of exams,but let the situation be safe first.#NoExamsInCovid pic.twitter.com/s8gobCgSLz
— Ashraful Ahmed (@thehalfliar19) June 22, 2020
वहीं, NDTV को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जुलाई में होने वाले बचे हुए बोर्ड एग्जाम टल सकते हैं. बोर्ड परीक्षाओं के अलावा जुलाई में होने वाले देश के सबसे अहम एंट्रेंस एग्जाम जेईई (JEE 2020 Exam) और नीट एग्जाम (NEET Exam) को भी टाला जा सकता है. शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, "छात्रों की सुरक्षा सबसे अहम है. इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है." सूत्रों ने ये भी बताया कि कुछ परीक्षाओं को रद्द किया जा सकता है और जेईई मेन (JEE Mian 2020 Exam) और नीट (NEET Exam 2020) जैसे एंट्रेंस एग्जाम को स्थगित भी किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं