विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए 01 जनवरी से आवेदन कर पाएंगे छात्र

क्लैट की परीक्षा देने वाले छात्र 01 जनवरी से 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए 01 जनवरी से आवेदन कर पाएंगे छात्र
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: कानून की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्र कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट की परीक्षा के लिए 01 जनवरी से 31 मार्च के बीच आवेदन कर पाएंगे. गौरतलब है कि वर्ष 2018 में 13 मई को क्लैट की परीक्षा का आयोजन होना है. इस परीक्षा को सही तरह से आयोजित कराने जिम्मेदारी इस बार कोच्चि स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडी को दिया गया है. पिछले बार से अलग इस बार छात्रों के पास काउंटर पर जाकर भी परीक्षा की भरने का विकल्प होगा.

यह भी पढ़ें: CLAT 2017 Result: नतीजे घोषित, राजस्थान के रजत मालू ने किया टॉप

हालांकि ऑफलाइन राशि जमाकरने का विकल्प सिर्फ 20 मार्च तक ही होगा. छात्र इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com