SSC GD Constable Final Result 2018: सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों के लिए जारी हुई रैंक लिस्ट, यहां करें चेक

SSC GD Constable Final Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 के लिए चयनित उम्मीदवारों की रैंक जारी की है.

SSC GD Constable Final Result 2018: सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों के लिए जारी हुई रैंक लिस्ट, यहां करें चेक

SSC GD Constable Final Result 2018: सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों के लिए जारी हुई रैंक लिस्ट, यहां करें चेक

नई दिल्ली:

SSC GD Constable Final Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 के लिए चयनित उम्मीदवारों की रैंक जारी की है. जो उम्मीदवार सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2018 में राइफलमैन (जीडी) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने रैंक की जांच एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर कर सकते हैं.

नियुक्ति के लिए  अंतिम परिणाम 21 जनवरी, 2021 और 28 जनवरी, 2021 को जारी किया गया था. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग ने जनवरी में परिणाम अपलोड किया था और आयोग ने उन चयनित उम्मीदवारों के रैंक को अपलोड करने का निर्णय लिया है जिनकी अंतिम रूप से सिफारिश की गई है.

उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग करके और उम्मीदवार डैशबोर्ड पर 'परिणाम / अंक लिंक' पर क्लिक करके अपनी व्यक्तिगत रैंक की जांच कर सकते हैं. SSC GD परीक्षा 2018 11 फरवरी से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी, जिसमें 30,41,284 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

पीईटी/पीएसटी के लिए कुल 5,54,904 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. पीईटी / पीएसटी का परिणाम 17.12.2019 और 04.03.2020 को घोषित किया गया था, जिसमें कुल 1,52,226 उम्मीदवार (महिला -20750 और पुरुष-1,31,476) विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) के लिए योग्य थे. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com