विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2021

SSC CHSL 2019: जारी हुई फाइनल आंसर की, जानें- कैसे करना है चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर कन्वेंशन हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 2019 टियर 1 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है.

SSC CHSL 2019: जारी हुई फाइनल आंसर की, जानें- कैसे करना है चेक

SSC CHSL 2019 final answer key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर कन्वेंशन हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 2019 टियर 1 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है.

SSC ने 15 जनवरी को CHSL 2019 टियर 1 परीक्षा परिणाम घोषित किया था. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, आयोग ने अंतिम आंसर की जारी की, जिसके आधार पर परिणाम तैयार किया गया था. उम्मीदवार 22 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका और फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC CHSL 2019 answer key: कैसे डाउनलोड करें आंसर की

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  होमपेज पर जाएं.

स्टेप 3- अब ‘Combined higher secondary (10+2) level examination, 2019 (tier-I): uploading of final answer keys' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  रोल नंबर और पासवर्ड डालें.

स्टेप 5-  SSC CHSL फाइनल आंसर की आपके सामने होगी.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें,टियर- I परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अब टियर- II परीक्षा में उपस्थित होना होगा. टियर- II पेपर वर्णनात्मक (descriptive) होगा. यह 100 अंकों और पेन और पेपर मोड में होगा. वर्णनात्मक  पेपर की अवधि एक घंटे के लिए होगी. पेपर में 200-250 शब्दों के निबंध और लगभग 150-200 शब्दों के पत्र / आवेदन शामिल होंगे. टियर -2 में न्यूनतम योग्यता अंक 33 प्रतिशत होंगे। पेपर को हिंदी में या अंग्रेजी में लिखना होगा

परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवारों का चयन लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय असिस्टेंट, पोस्ट असिस्टेंट,  शॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए किया जाएगा.  LDC के अलावा सभी पदों के लिए वेतन 81,100 रुपये तक है. LDC और  JSA के लिए मासिक वेतन 63,200 रुपये तक होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com