SSC CGL Tier 2 Exam 2016 के नतीजे घोषित, जानिए आगे का पड़ाव

SSC CGL Tier 2 Exam 2016 के नतीजे घोषित, जानिए आगे का पड़ाव

कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (एसएससी सीजीएल) टायर 2 एग्जामिनेशन के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. आयोग ने सफल उम्मीदवारों के लिए टायर III, टायर IV, सीपीटी और डेस्ट (DEST) से जुड़े कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. एसएससी सीजीएल की टायर 2 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 30 नवंबर से 2 नवंबर, 2016 तक आयोजित हुई थी. इसके अलावा कई जगहों पर 12, 13 जनवरी, 2017 को री-एग्जामिनेशन भी हुआ था. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि टायर-II में सफल सभी उम्मीदवारों को टायर -III/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. 

1 लिस्ट से ज्यादा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (डेस्ट/सीपीटी)/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए केवल एक बार बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उपस्थित न होने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन के योग्य नहीं समझा जाएगा. (यह भी पढ़ें: इंटरव्‍यू के दौरान कैंडिडेट में नियोक्‍ता सबसे पहले देखता है ये क्वालिटीज, ऐसे करें तैयारी)

लिस्ट-II में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को सीपीटी के लिए बुलाया जाएगा. 

यूं चेक करें रिजल्ट 
- http://ssc.nic.in पर लॉग-इन करें. 
- Declaration of result of Combined Graduate Level Examination, 2016 (TIER-2) के लिंक पर क्लिक करें 

ये भी रखें ध्यान 
- लिस्ट 1 में शामिल उम्मीदवारों को टायर-III/टायर-IV/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मौजूद रहना होगा.  
- लिस्ट 2 में शामिल उम्मीदवारों को टायर-III/टायर-IV/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/सीपीटी में मौजूद रहना होगा.  
- लिस्ट 3 में टायर-III/टायर-IV/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मौजूद रहना होगा
- लिस्ट 4 टायर-III/टायर-IV/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/डेस्ट में मौजूद रहना होगा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com