विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2017

SSC CGL Tier 2 Exam 2016 के नतीजे घोषित, जानिए आगे का पड़ाव

SSC CGL Tier 2 Exam 2016 के नतीजे घोषित, जानिए आगे का पड़ाव
कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (एसएससी सीजीएल) टायर 2 एग्जामिनेशन के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. आयोग ने सफल उम्मीदवारों के लिए टायर III, टायर IV, सीपीटी और डेस्ट (DEST) से जुड़े कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. एसएससी सीजीएल की टायर 2 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 30 नवंबर से 2 नवंबर, 2016 तक आयोजित हुई थी. इसके अलावा कई जगहों पर 12, 13 जनवरी, 2017 को री-एग्जामिनेशन भी हुआ था. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि टायर-II में सफल सभी उम्मीदवारों को टायर -III/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. 

1 लिस्ट से ज्यादा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (डेस्ट/सीपीटी)/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए केवल एक बार बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उपस्थित न होने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन के योग्य नहीं समझा जाएगा. (यह भी पढ़ें: इंटरव्‍यू के दौरान कैंडिडेट में नियोक्‍ता सबसे पहले देखता है ये क्वालिटीज, ऐसे करें तैयारी)

लिस्ट-II में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को सीपीटी के लिए बुलाया जाएगा. 

यूं चेक करें रिजल्ट 
- http://ssc.nic.in पर लॉग-इन करें. 
- Declaration of result of Combined Graduate Level Examination, 2016 (TIER-2) के लिंक पर क्लिक करें 

ये भी रखें ध्यान 
- लिस्ट 1 में शामिल उम्मीदवारों को टायर-III/टायर-IV/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मौजूद रहना होगा.  
- लिस्ट 2 में शामिल उम्मीदवारों को टायर-III/टायर-IV/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/सीपीटी में मौजूद रहना होगा.  
- लिस्ट 3 में टायर-III/टायर-IV/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में मौजूद रहना होगा
- लिस्ट 4 टायर-III/टायर-IV/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/डेस्ट में मौजूद रहना होगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Staff Selection Commission, Ssc Cgl Tier 2 Results, SSC CGL Tier 2, Ssc Results, Combined Graduate Level Exam Tier II, एसएससी, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल, एसएससी सीजीएल, कर्मचारी चयन आयोग, सरकारी नौकरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com