SSC CGL टियर 1 का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जारी किया है.

SSC CGL टियर 1 का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू

SSC CGL टियर 1 का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू

नई दिल्ली:

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जारी किया है. इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार एडमिट कार्ड आयोग की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी. यहां नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.     

SSC CGL 2022 Admit Card इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें.

एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा की तिथियां

एसएससी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार एसएससी सीजीएल परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी और 13 दिसंबर, 2022 तक जारी रहेगी. उम्मीदवार एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 के माध्यम से अपने संबंधित परीक्षा समय, तिथि और अन्य जानकारी की जांच कर सकेंगे.

एसएससी सीजीएल 2022 पैटर्न

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसमें 100 प्रश्न शामिल होंगे. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे और उम्मीदवारों को 60 मिनट के भीतर सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा. 

UP NEET UG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड शेड्यूल रिवाइज्ड, जानें किस दिन क्या होगा? 

SSC CGL Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर, क्षेत्रीय वेबसाइटों के लिंक पर क्लिक करें.

3.अब एसएससी एनईआर वेबसाइट पर क्लिक करें.

4.स्क्रीन पर एक नया वेबपेज दिखाई देगा.

5.एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें.

6.एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.

7.अपनी पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें.

8.एसएससी सीजीएल आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.

9.एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

10.भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE Board Exam 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट जल्द, बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से