विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

DU की SOL परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, परीक्षा रद्द

DU की SOL परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, परीक्षा रद्द
नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की स्नातक अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो जाने की रिपोर्ट के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई।

एसओएल के निदेशक सी एस दुबे ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई।

परीक्षा में करीब 55,000 छात्र बैठने वाले थे।

दूबे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘अपराह्न करीब सवा दो बजे हमें व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र लीक हो जाने के बारे में पता चला। हमने परीक्षा रद्द कर दी और सभी छात्रों को एसएमएस भेजकर उन्हें हुई असुविधा के लिए खेद जताया। अब यह परीक्षा 24 जून को आयोजित होगी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SOL English Question Paper, DU Exam, DU Sol, Du English Exam, Sol English Exam, दिल्ली विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, अंग्रेजी परीक्षा, प्रश्न पत्र लीक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com