विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

SET 2017: आज जारी होंगे सिंबायोसिस एन्ट्रेंस टेस्ट के नतीजे, ऐसे देखे परिणाम

सिंबायोसिस एन्ट्रेंस टेस्ट यानी SET 2017, सिंबायोसिस इंटरनेश्नल यूनिवर्सिटिज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सिज में दाख‍िले के लिए लिया जाने वाला कॉमन एन्ट्रेंस एग्जाम है.

SET 2017: आज जारी होंगे सिंबायोसिस एन्ट्रेंस टेस्ट के नतीजे, ऐसे देखे परिणाम
SET 2017 Results: सिंबायोसिस एन्ट्रेंस टेस्ट सिंबायोसिस इंटरनेश्नल यूनिवर्सिटिज में दाख‍िले के लिए लिया जाने वाला कॉमन एन्ट्रेंस एग्जाम है.
सिंबायोसिस एन्ट्रेंस टेस्ट यानी SET 2017 के परिणाम आज आध‍िकारिक बेबसाइट पर घोष‍ित किए जाएंगे. सिंबायोसिस एन्ट्रेंस टेस्ट यानी सेट, सिंबायोसिस इंटरनेश्नल यूनिवर्सिटिज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सिज में दाख‍िले के लिए लिया जाने वाला कॉमन एन्ट्रेंस एग्जाम है. सिंबायोसिस एन्ट्रेंस एग्जाम 2017 के परिणाम आज दोपहर तक घोष‍ित किए जाएंगे. अगर आप भी सिंबायोसिस एन्ट्रेंस एग्जाम का परिणाम देखना चाहते हैं तो आध‍िकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के लिए छात्रों को उनके एंट्रेस टेस्ट रजिस्ट्रेशन डीटेल्स की जरूरत होगी. 

आधि‍कारिक बेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि छात्र सिंबायोसिस एन्ट्रेंस एग्जाम 2017 के स्कोर कोर्ड 19 मई 2017 को (दोपहर 12 बजे के बाद) से 18 जून 2017 तक डाउनलोड कर सकते हैं. 

सिंबायोसिस एन्ट्रेंस टेस्ट यानी सेट एक अनिवार्य लिखि‍त परीक्षा है, जो कि नीचे दी गई सिंबायोसिस संस्थानों में स्नातक में दाख‍िला पाने के लिए दी जाती है- 


सिंबायोसिस लॉ स्कूल, (SLS) पुणे

सिंबायोसिस लॉ स्कूल, (SLS) नोएडा

सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर्स स्टडीज एंड रिसर्च (SICSR)

सिंबायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज, (SCMS) पुणे

सिंबायोसिस सेंटर फोर मीडिया एंड कम्यूनिकेशन (SCMC)

सिंबायोसिस स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स (SSE)

सिंबायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमें स्टडीज, (SCMS) नोएडा

सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (SID)

सिंबायोसिस स्कूल ऑफ लिब्रल आर्ट (SSLA)

सिंबायोसिस लॉ स्कूल, हैदराबाद (SLS) 

सिंबायोसिस स्कूल ऑफ क्यूलिनरी आर्ट (SSCA)

करियर से और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्ल‍िक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com