विज्ञापन
This Article is From May 27, 2021

SET 2021: कोरोना संकट में छात्र घर से दे सकेंगे सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट, पढ़ें डिटेल्स

सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (SET) 2021 को रिमोट-प्रोक्टेड मोड में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र अपने घरों के आराम से SET जनरल, SLAT और SITEEE 2021 के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

SET 2021: कोरोना संकट में छात्र घर से दे सकेंगे  सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट, पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली:

SET 2021: सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (SET) 2021 को रिमोट-प्रोक्टेड मोड में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र अपने घरों के आराम से SET जनरल, SLAT और SITEEE 2021 के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

रिमोट-प्रॉडक्टेड टेस्ट में, आवेदक अपने घरों में टेस्ट दे सकते हैं, SET 12 संस्थानों द्वारा प्रस्तावित एक कंबाइंड एट्रेंस टेस्ट है, जिसके माध्यम से ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा.

सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (SLAT) कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक आवेदकों के लिए है, SIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (SITEEE) सभी बीटेक कार्यक्रमों के लिए है. SET जनरल BBA, BA, BCA कोर्सेज के लिए है. SET 2021 का आयोजन देश भर के 83 टेस्ट शहरों में होना है.

SET 2021 परीक्षा का पैटर्न

SLAT 2021 के प्रश्न पत्र में लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, एनालिटिकल रीजनिंग, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और जनरल नॉलेज के प्रश्न होंगे. SLAT 60 अंकों के लिए 60 बहु प्रकार के प्रश्नों के लिए आयोजित किया जाएगा. SITEEE परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से 120 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा.

SET सामान्य परीक्षा में दो खंड शामिल होंगे. पहले खंड में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और यह एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. दूसरे खंड में लेखन क्षमता परीक्षा (वाट) शामिल होगी और आवेदक को 30 मिनट की अवधि के लिए निबंध प्रकार के प्रश्न का उत्तर देना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com