विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2022

Kerala Schools Reopen: केरल में खोले गए स्‍कूल-कॉलेज, 7 फरवरी से लगेंगी ऑफलाइन क्‍लासेज़

Kerala Schools Reopen: मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10वीं, 11वीं और 12 वीं के स्कूल 7 फरवरी से खोले जा रहे हैं. साथ ही कॉलेज को भी खोलने का फैसला लिया गया है.

Kerala Schools Reopen: केरल में खोले गए स्‍कूल-कॉलेज, 7 फरवरी से लगेंगी ऑफलाइन क्‍लासेज़
Kerala Schools News: कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल 14 फरवरी से शुरू होंगे
तिरुवनंतपुरम:

Kerala Schools Reopen: केरल सरकार ने सक्रिय COVID-19 मामलों में गिरावट को देखते हुए राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10वीं, 11वीं और 12 वीं के स्कूल 7 फरवरी से खोले जा रहे हैं. साथ ही कॉलेज को भी खोलने का फैसला लिया गया है. जबकि कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल 14 फरवरी से शुरू होंगे. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में कोरोना की स्थिति को लेकर की गई बैठक में ये निर्णय लिया गया है. वहीं राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने 15-18 आयु वर्ग के 72 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण पूरा कर लिया है, जबकि दूसरी खुराक 85 प्रतिशत लक्षित आबादी को दी गई है.

दिल्ली में भी खोले गए स्कूल

राजधानी दिल्ली के भी स्कूलों (Delhi School Reopen)  को खोल दिया गया है.  दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को सात फरवरी से कक्षा 9वीं-12वीं के लिए स्कूलों के साथ-साथ उच्च शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग सेंटर को फिर से खोलने का फैसला किया है. इसके साथ ही, 14 फरवरी से नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू करने का भी निर्णय किया गया.

नेशनल प्रोग्रेशिव स्कूल कॉन्फ्रेंस (एनपीएससी) की अध्यक्ष सुधा आचार्य ने कहा, ‘‘कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए सोमवार से और कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के लिए 14 फरवरी से स्कूल खोलने की घोषणा से छात्र उत्साहित हैं. हम डीडीएमए के निर्णय का स्वागत करते हैं. स्कूल से जुड़े सभी हितधारकों इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार बच्चे अपने दूसरे घर वापस आ जाएंगे. हम उम्मीद करते हैं कि आगे पठन-पाठन में कोई व्यवधान नहीं होगा.'' दिल्ली के 122 स्कूल इस संगठन के सदस्य हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com