विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2021

महाराष्ट्र में 1 दिसंबर से पहली क्लास से स्कूल शुरू, छात्रों को शिफ्टों में बुलाया जाएगा

School reopening in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने 1 दिसंबर से पहली कक्षा से स्कूल शुरू करने का फैसला किया है और इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइंस भी जारी की गई है.

महाराष्ट्र में 1 दिसंबर से पहली क्लास से स्कूल शुरू, छात्रों को शिफ्टों में बुलाया जाएगा
महाराष्ट्र में 1 दिसंबर से खुल जाएंगे स्कूल, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
Education Result
मुंबई:

School reopening in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने 1 दिसंबर से पहली कक्षा से स्कूल शुरू करने का फैसला किया है और इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइंस भी जारी की गई है. सरकार के अनुसार ग्रामीण इलाकों में पहली से चौथी कक्षा और शहरी हिस्से में पहली से सातवीं कक्षा तक के स्कूल शुरू किए जाएंगे. ये स्कूल एक दिसंबर यानी बुधवार से शुरू हो जाएंगे. राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने ट्वीट कर स्कूल खुलने की खुशी जाहिर की और लिखा कि एक दिसंबर से कक्षा 1 व इससे ऊपर वाले छात्रों का स्वागत करते हैं #BackToSchool. स्कूलों में सुरक्षा इंतजाम का ध्यान रखा जाएगा. ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि सभी छात्रों को महामारी के बीच शिक्षा समान प्राप्त हो.

इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्कूल शुरू करने से जुड़ी गाइडलाइंस भी जारी की गई है. जो कि इस प्रकार है-

1. गाइडलाइंस के अनुसार टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ दोनों का पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य है.

2.बच्चों के माता-पिता को स्कूल परिसर के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी.

3.स्कूल के सभी लोगों को व छात्रों को COVID-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हर समय मास्क पहनना होगा. हाथों को सैनिटाइज़र करना होगा और सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी.

4.छात्रों की संख्या एक क्लास में 15 से 20 ही रहेगी. एक बेंच पर एक ही छात्र बैठेगा. स्कूलों को दो शिफ्टों में चलाया जाएगा .

5.एक क्लास में दो बेंचों के बीच छह फुट का अंतर रखना जरूरी होगा.

6.स्कूल 3 से 4 घंटे की शिफ्ट में चलेंगे और छात्रों को चरणों में बुलाया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: