SBI CBO Exam: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उम्मीदवारों के लिए SBI CBO परीक्षा तारीख जारी कर दी है. परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
बैंक द्वारा घोषित तारीख के अनुसार, सर्किल आधारित अधिकारियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 28 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को टेस्ट सेंटर के तीन ऑप्शन प्रस्तुत करने होते हैं. सभी उम्मीदवार एसबीआई “Career” सेक्शन के तहत वेबसाइट पर लिंक की जांच कर सकते हैं. यह लिंक 10 नवंबर से 16 नवंबर, 2020 तक एक्टिव रहेगी.
क्या है इंटरव्यू की तारीख
ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने के बाद SBI CBO इंटरव्यू तारीख घोषित की जाएगी. SBI CBO 2020 ऑनलाइन परीक्षा में कुल अंकों के आधार पर एक राज्य-वार और श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसके बाद ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
SBI CBO Exam- जानें- क्या है परीक्षा का पैटर्न
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो भागों में होगी.
- वस्तुनिष्ठ परीक्षा 200 अंकों की होगी और वर्णनात्मक परीक्षा 50 अंकों की होगी
-परीक्षण की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी.
- वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4th मार्क्स काटे जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं