
संस्कृत पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संस्कृत भाषा में ग्रेजुएट करने वाले स्टूडेंट नौकरी को लेकर चिंतित हैं.
संस्कृत पढने के लिए एडमिशन कम होते जा रहे हैं.
संस्कृत की उपयोगिता और व्यवहार्यता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
गलत ब्रांडिंग करने पर हाईकोर्ट ने दिल्ली मेट्रो को फटकारा, कहा- बड़े फॉन्ट में बताओ FIIT-JEE और IIT दिल्ली के बीच कोई संबंध नहीं
पूजा संस्कृत में डिग्री हासिल करने के बाद सीमित करियर विकल्पों को लेकर अफसोस जताती हैं, लेकिन उन्हें संस्कृत बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, 'लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि आज के समय में मैं संस्कृत की डिग्री का क्या करूंगी. कोई व्यक्ति शिक्षाविद्,अनुवादक या मीडिया उद्योग में काम कर सकता है.' उन्होंने कहा, 'जब मैंने विषय को पढ़ना शुरू किया तो मुझे अहसास हुआ कि संस्कृत एक खूबसूरत और उदार भाषा है.' पूजा दिल्ली यूनिवर्सिटी से संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएट कर रही हैं.
उन्होंने ग्रेजुएशन भी संस्कृत से किया है. सेंट स्टीफंस कॉलेज में संस्कृत के एसोसिएट प्रोफेसर पंकज मिश्रा के मुताबिक, नौकरी के कम अवसर और कम भुगतान की वजह से भाषा में स्टूडेंट्स की दिलचस्पी कम हो रही है. मिश्रा ने कहा, 'अनुवादकों को एक पन्ने के 200 से 300 रुपये दिए जाते हैं, जो दिहाड़ी मजदूर की मजदूरी से भी कम है.' दिल्ली यूनिवर्सिटी के सिर्फ 29 कॉलेज संस्कृत में पाठ्यक्रम कराते हैं. कलकत्ता यूनिवर्सिटी में संस्कृत के प्रोफेसर दीपांकर मुखोपाध्याय ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में कोष उपलब्ध कराने और स्कॉलरशिप के जरिए भाषा में रुचि को फिर पैदा किया जा सकता है.
IIM बोधगया ने 24 लाख रुपये के पैकेज के साथ बनाया 100 फीसदी प्लेसमेंट का रिकॉर्ड
पाली और प्राकृत जैसी प्रचीन भाषाओं का भी यही हाल है, दिल्ली यूनिवर्सिटी के बुद्धिस्ट स्टडीज के मुताबिक पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में 234 सीटों में से हर साल 125 सीटें खाली रह जाती हैं. विभागाध्यक्ष के टी एस साराओ ने कहा कि धार्मिक भाषा संगठन भी कोई विषय पढ़ने को लेकर स्टूडेंट्स के फैसले को प्रभावित करते हैं.
(इनपुट- भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं