IIT Kanpur Placement 2022-23: आईआईआटी कानपुर में प्लेसमेंट ड्राइव का पहला सेशन खत्म हो चुका है. पहले सेशन में संस्थान के 33 छात्रों को Reliance Jio, PwC, Intel, Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज दिया है. IIT कानपुर प्लेसमेंट 2022-23 ड्राइव का पहला चरण 1 दिसंबर से शुरू हुआ था जो 15 दिसंबर 2022 तक चला था. इस दौरान छात्रों को कुल 1200 नौकरी के ऑफर दिए गए, जिनमें से 1128 ऑफर आईआईटी कानपुर के छात्रों द्वारा स्वीकार किए गए. इसके अलावा, स्वीकृत प्रस्तावों में से 208 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) थे, जो पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है.
CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट आज! लेटेस्ट अपडेट देखें
35 स्टार्टअप कंपनियां
दिलचस्प बात यह है कि सभी ऑफर्स में से 74 इंटरनैशनल ऑफर थे और बाकी घरेलू ऑफर थे. संस्थान ने कहा कि पिछले प्लेसमेंट सत्र से अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों की संख्या में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बता दें कि आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट राउंड में 250 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था. इसमें करीब 35 स्टार्टअप थीं.
फाइनेंस कंपनियां
IIT कानपुर में 2022-23 प्लेसमेंट सीज़न के पहले चरण में टॉप फाइनेंस कंपनियों ने भी भाग लिया था, जिसमें बैंक, इनवेस्टमेंट बैंक, अकाउंटिंग फॉर्म, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ जेपी मार्गेन और अमेरिकन एक्सप्रेस, पीडब्ल्यूसी, एक्सिस बैंक, एचएसबीसी, वेल्स फारगो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जीआईसी लिमिटेड शामिल थीं.
टेक कंपनियां भी रही शामिल
आईआईटी कानपुर में नौकरी की पेशकश करने वाली टेक कंपनियों में राकुटेन मोबाइल, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, क्वालकॉम, ईएक्सएल, ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसएपी लैब्स, वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया, लेगाटो हेल्थ टेक्नोलॉजी आदि थीं. इसके अलावा टॉप रिक्रूटर्स में रिलाएंस इंडस्ट्री लिमिटेड, Sprinklr, Axtria, Texas Instruments, Eaton, Jaguar Land rover India Limited, Jio Platforms Limited, Airbus Group India, Larsen & Toubro Limited शामिल थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं