RBSE Class 8 Exam 2021 Dates: राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 31 मार्च, 2021 को कक्षा 8वीं की अंतिम परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा 6 मई को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी. परीक्षा 25 मई, 2021 को पूरी होगी. छात्र डेट शीट डाउनलोड करने के लिए आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.
परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. हालांकि शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को परीक्षा लिखने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा.
RBSE ने कहा, "प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा कक्षा-8वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षाएं 6 मई से 25 मई तक सायं 2 बजे से 4.30 बजे तक होंगी."
प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा कक्षा-8वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं 6 मई से 25 मई तक सायं 2 बजे से 4.30 बजे तक होंगी। pic.twitter.com/rLvf9lhgpJ
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) March 31, 2021
आरबीएसई ने कक्षा 9वीं और 11वीं की अंतिम परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है और कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है.
कक्षा 9वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी- सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे और दोपहर 12:30 बजे से 3:45 बजे तक.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं