RBSE Board Class 10th, 12th Exam 2024: राजस्थान बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की पूरी तैयारी कर ली है. बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर नकल, पेपर लीक और धांधली को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा के इंतेजाम किए हैं. बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वीडियोग्राफी कराएगी. आरबीएसई सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाएं 29 फरवरी से जबकि सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 में 19 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. परीक्षा राज्य के 6114 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने अपने सभी अधिकारियों को जिलों के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. शुक्रवार को हुई बैठक में बोर्ड ने विभिन्न स्तरों पर बनाए गए उड़नदस्तों पर भी चर्चा की और बोर्ड और जिला अधिकारियों द्वारा बनाए गए पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों और टीमों की प्रतिक्रिया भी ली. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने साफ किया कि बोर्ड परीक्षा आयोजित करने में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट
आरबीएसई शिक्षा निदेशक ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी और लापरवाही के लिए कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बार बोर्ड परीक्षा को लेकर बहुत गंभीर है. अधिकारियों को जिला स्तर पर अंतिम घंटों से पहले बेहतर इंतेजाम के लिए बोल दिया गया है.
राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी. वहीं आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक. इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 19 लाख से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं