RBSE 12th Supplementary Result: बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) ने 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट (RBSE Supplementary Result) जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट (RBSE 12th Supplementary Result) चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर सबमिट करना होगा. राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 1 से 3 अगस्त 2019 तक किया था. इस परीक्षा में करीब 34 हजार स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की 12वीं की सालाना परीक्षा रिजल्ट 15 और 22 मई को जारी किया गया था. बोर्ड ने 15 मई को साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया था. वहीं 22 मई को आर्ट्स का रिजल्ट जारी हुआ था. इस साल 12वीं में 88.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 12वीं में जयपुर के महेश्वरी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट पुनीत महेश्वरी ने 99 फीसदी अंकों से साथ टॉप किया था.
ये है रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक- RBSE 12th Supplementary Result
RBSE 12th Supplementary Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Suppl.Result Sr.Secondry 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप रिजल्ट चेक कर लें.
स्टेप 6: आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.
अन्य खबरें
CSIR NET: सीएसआईआर नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Bihar TET: बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं