RBSE 10th Time Table 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखें (RBSE Time Table) जारी कर दी है. राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा (RBSE 10th Exam) 12 मार्च से शुरू होंगी और 24 मार्च तक चलेगी. परीक्षा एक सत्र सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी. 10वीं की परीक्षाएं 12 मार्च को अंग्रेजी विषय के पेपर के साथ शुरू की जाएगी. जिसके बाद 14 मार्च को हिंदी का पेपर होगा. वहीं, गणिता विषय का पेपर 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा. 10वीं बोर्ड परीक्षा में अन्तराल दिया गया है. हर पेपर के बाद एक दिन का अन्तराल है, हालांकि 23 के बाद बिना अन्तराल के 24 को कई विभिन्न विषयों की परीक्षाएं होनी है.
स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए 10वीं की परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल नीचे दिया गया है.
RBSE 10th Time Table 2020 यहां करें चेक
बता दें कि राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होंगी. 12वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल तक चलेंगी. 12वीं की परीक्षा में भाग लेने के लिए इस साल राज्य के 8 लाख 70 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
RBSE 12th Time Table: राजस्थान बोर्ड ने जारी की 12वीं की डेट शीट, यहां करें चेक
राजस्थान बोर्ड के बारे में
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान भारत में स्कूल स्तर की शिक्षा के लिए एक बोर्ड है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, राजस्थान सरकार का एक सरकारी अभिकरण है. बोर्ड राजस्थान राज्य में माध्यमिक शिक्षा के संवर्धन और विकास के लिए उत्तरदायी है. बोर्ड को 1957 में स्थापित किया गया था. बोर्ड का मुख्यालय अजमेर में स्थित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं