Rajasthan Board Class 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही आरबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. पिछले साल यानी 2023 में राजस्थान बोर्ड ने 2 जून को कक्षा 10वीं परिणामों की घोषणा की थी, ऐसे में उम्मीद है कि इस साल भी आरबीएसई 10वीं रिजल्ट की घोषणा इस हफ्ते या जून की 2-3 तारीख से पहले कर दी जाए. बोर्ड आधिकारियों द्वारा राजस्थान बोर्ड 10वीं नतीजों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएंगी. जहां बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ आरबीएसई 10वीं टॉपर की लिस्ट, जेंडरवाइज परफॉर्मेंस और पास प्रतिशत जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने बोर्ड रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. बता दें कि बोर्ड ने अब तक राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
RBSE 8th Results 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं के नतीजे जल्द, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 8.30 बजे से रात 11.45 बजे तक आयोजित की गई थी. आरबीएसई कक्षा 10वीं यानी माध्यमिक सीडब्ल्यूएसएन परीक्षा 7 मार्च से 27 मार्च 2024 तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी.
राजस्थन बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check RBSE 10th Results 2024
सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर कक्षा 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर और पूछे गए अन्य विवरण जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब रिजल्ट की जांच के बाद इसका प्रिंट निकाल लें.
Maharashtra SSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे, टॉपर लिस्ट और डायरेक्ट लिंक यहां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं