RBSE 12th Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आरबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 गुरुवार, 29 फरवरी से शुरू कर दी है. आज पहले दिन राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइकोलॉजी का पेपर है, जो सुबह 8.30 बजे से शुरू है. बोर्ड परीक्षा सुबह 11,45 बजे तक चलेगी. आरबीएसई कक्षा 12वीं का पेपर 2 मार्च को पब्लिक एडमिनस्ट्रेटिव पेपर के साथ खत्म होगा. बीएसईआर 2024 बोर्ड परीक्षा साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए आयोजित की जाती है. राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा के खत्म हो जाने के बाद 12 मार्च को आरबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2024 शुरू होंगी, जो 4 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा जारी, केमिस्ट्री का पेपर और पासिंग मार्क्स
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं मार्किंग स्कीम
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में छात्रों का मूल्यांकन थ्योरी परीक्षा और इंटर्नल असिस्टेंट के जरिए किया जाता है. आरबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में अधिकांश विषयों के लिए अंक वितरण 80 + 20 है, जबकि साइंस विषय के लिए यह 56 + 14 + 30 है. वहीं छात्रों को अटेंडेंस, बिहेवियर, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए 20 अंक दिए जाते हैं.
बोर्ड की चेतावनी
आरबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 डेटशीट की घोषणा करते हुए, छात्रों को चेताया था कि अगर कोई छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी और अनुचित साधनों का प्रयोग करता है,तो यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राजस्थान बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए एग्जाम गाइडलाइन्स | RBSE Class 12th Exam 2024 Guidelines
1. बोर्ड परीक्षा में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरूरी है, जिसे बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड के साथ मूल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) को साथ लेकर जाएं.
2.परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
3. परीक्षा केंद्र के अंदर फोन, कैलकुलेटर और स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर न जाएं.
4.बोर्ड एग्जाम में दी गई उत्तर पुस्तिका में पृष्ठों की संख्या जांचें. फटे या गायब पन्ने परीक्षा उल्लंघन माने जाएंगे.
CTET जनवरी 2024 के नतीजे घोषित, जानिए क्या रहा क्वालीफाइंग मार्क्स और कितना गया cutoff
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं