विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2017

RBSE Rajasthan Board class 10 results 2017: इस सप्ताह आ सकता है परीक्षा परिणाम

इससे पहले बोर्ड ने 15 मई को 12वीं के साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे और इसके बाद 27 मई को आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए थे. साइंस स्ट्रीम का परिणाम 90.36 फीसदी और वाणिज्य स्ट्रीम का परिणाम 90.88 फीसदी रहा है. वहीं आर्ट्स में 89.05 फीसदी बच्चे पास हुए थे.

RBSE Rajasthan Board class 10 results 2017: इस सप्ताह आ सकता है परीक्षा परिणाम
RBSE Rajasthan Board class 10 results 2017 का ऐलान जल्द
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट इस सप्ताह जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड मंगलवार को परीक्षा परिणाम की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बोर्ड अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि नतीजे इस सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा परिणाम जारी होने पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. 10वीं की परीक्षा राज्य में 9 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. इसमें 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. पिछले वर्ष 10वीं कक्षा का रिजल्ट 18 जून को जारी कर दिया गया था. 

इससे पहले बोर्ड ने 15 मई को 12वीं के साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे और इसके बाद 27 मई को आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए थे. साइंस स्ट्रीम का परिणाम 90.36 फीसदी और वाणिज्य स्ट्रीम का परिणाम 90.88 फीसदी रहा है. वहीं आर्ट्स में 89.05 फीसदी बच्चे पास हुए थे. 

यूं चेक करें रिजल्ट 
rajresults.nic.in पर जाएं 
class 10 results लिंक पर क्लिक करें 
अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं बोर्ड परीक्षा का अजमेर रीजन का परिणाम 3 जून को घोषित
कर दिया गया था. अजमेर रीजन में परीक्षा देने वाले 1 लाख 78 हजार 769 विद्यार्थियों में से 1 लाख 66 हजार 786 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए. कुल परिणाम 93.30 फीसदी रहा. 

बोर्ड ने इस बार फिजिकल हैंडीकैप कैटेगरी के छात्रों के लिए विशेष प्रावधान किए थे. आवश्यक दस्तावेजों को दिखाए जाने के बाद ऐसे छात्रों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया था. 75 फीसदी विकलांगता वाले छात्रों को पेपर लिखने के लिए सहायक की सेवा उपलब्ध हुई थी. कुछ छात्रों के लिए बोर्ड ने प्रैक्टिल एग्जाम को लेकर अलग शेड्यूल भी जारी किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com