Rajasthan Board 12th Result 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान बोर्ड (BSER) ने आखिरकार कक्षा 12वीं रिजल्ट के लिए तारीख जारी कर दी गई है. RBSE कक्षा 12वीं का परिणाम 24 जुलाई को तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) के छात्रों के लिए जारी किया जाएगा. बता दें, परिणाम शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए खुद को रजिस्ट्रर किया है, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, राजस्थान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि "24 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कक्षा 12वीं आर्ट्स,साइंस, कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम जारी किया जाएगा. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जरोली भी मौजूद रहेंगे."
दिनांक 24 जुलाई 2021 साँय 4 बजे शिक्षा मंत्री श्री @GovindDotasra जी कक्षा 12 विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम जारी करेंगे। इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन डॉ. डी.पी. जारोली भी मौजूद रहेंगे।
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) July 21, 2021
इस साल राज्य सरकार ने सभी स्ट्रीम्स के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है. मूल्यांकन मानदंड (evaluation criteria) बोर्ड द्वारा बाद में जारी किया गया था.
कक्षा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन उनके कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा जिसमें 45 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा, कक्षा 11 के अंकों को 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और इंटरनल मार्क्स का वेटेज और प्रैक्टिकल मार्क्स भी दिए जाएंगे. बता दें, इस साल करीब 9.5 लाख छात्रों ने इस साल परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. रिजल्ट rajresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं