विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

PNB में अफसर बनने का अवसर, निकली 191 भर्तियां, 9 सितंबर तक करें आवेदन

PNB में अफसर बनने का अवसर, निकली 191 भर्तियां, 9 सितंबर तक करें आवेदन
Education Result
बैंक में अफसर बनने का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विभिन्न पदों पर 191 वैकेंसी निकाली हैं। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर, 2016 है। परीक्षा की संभावित तिथि 14 अक्टूबर, 2016 है जबकि कॉल लेटर 4 अक्टूबर को या उसके बाद डाउनलोड किए जा सकेंगे। 

पद और रिक्तियों की संख्या 
चीफ मैनेजर (आर्किटेक्ट) - 1
मैनेजर (एग्रीकल्चर) - 30
मैनेजर (सिक्योरिटी) - 35
मैनेजर (एचआरडी) - 24
मैनेजर (आईटी) - ऑरेकल/फिनेकल/ - डीबीए/एप्लीकेशन - 10
मैनेजर (आईटी) - एसक्यूएल सर्वर - डीबीएस/एप्लीकेशन - 05
मैनेजर (आईटी) - फिनेकल कस्टमाइजेशन / स्क्रिप्टिंग - 20
मैनेजर (आईटी) - इंफोर्मेशन/सायबर सिक्योरिटी/ फोरेंसिक/कंप्लायंस ऑफ आईटी ऑडिट - 4
मैनेजर (आईटी) - मोबाइल एप्लीकेशन्स - 8
मैनेजर (आईटी) - नेटवर्किंग - 2
मैनेजर (आईटी) - एप्लीकेशन डेवलपमेंट (प्लैटफॉर्म - जावा, डॉटनेट, एचटीएमएल, एक्सएमएल, यूनिक्स, लाइनेक्स, विंडोज, बिजटॉक) - 12
मैनेजर (आईटी) - वेब डिजाइनर - 5
मैनेजर (आईटी) - बेस 24 स्विच - कोडिंग/टेस्टिंग/मैनेजमेंट - 3
मैनेजर (आईटी) - रिपोर्ट टूल्स - 4
मैनेजर (आईटी) - हार्डवेयर - 2
मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) - 2
मैनेजर (सिविल इंजीनियर) - 3
मैनेजर (मैकेनिकल इंजीनियर) - 1
मैनेजर (लॉ) - 1
फायर ऑफिसर - 6
इकॉनोमिक ऑफिसर - 2
ऑफिसर (सिविल इंजीनियर) - 4
ऑफिसर (इंडस्ट्री) - मैकेनिकल -  2
ऑफिसर (इंडस्ट्री) - इलेक्ट्रिकल -  1
ऑफिसर (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजिस्ट) - 4

...कहीं ऑफिस की दोस्ती पड़ न जाए महंगी, गलती से भी शेयर न करें ये 5 बातें

आयु सीमा
चीफ मैनेजर - 35 से 45 साल
मैनेजर (आईटी) - 25 से 28 साल
मैनेजर (एग्री) - 25 से 35 साल
मैनजर (सिक्योरिटी) - 21 से 35 साल
मैनजर (एचआरडी/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियर/मैकेनिकल इंजीनियर/लॉ) - 25 से 35 वर्ष
फायर ऑफिसर - 25 से 40 साल 
ऑफिसर (इकॉनोमिक्स) - 21 से 28 साल  
ऑफिसर (सिविल इंजीनियर /इंडस्ट्री/प्रिंटिंग टेक्नॉलोजिस्ट) - 21 से 30 साल

नौकरी या फ्रीलांसिंग? एक दिन में 46 हजार रुपए तक की कमाई कर रहे हैं फ्रीलांसर : स्टडी

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

शैक्षणिक योग्यता व और अधिक जानकारी के लिए http://www.pnbindia.in पर लॉग इन करें। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Punjab National Bank, Pnb Recruitment, Banking Job, Jobs In Bank, बैंकिंग जॉब, पीएनबी, Govt Jobs