विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

PSEB पंजाब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी

PSEB Board Exams 2024 Date sheet: पीएसईबी ने बोर्ड कक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. 13 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगे बोर्ड कक्षाओं के पेपर. वहीं कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं मार्च में होंगी.

PSEB पंजाब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी
PSEB Board Exams 2024 Date sheet: पंजाब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी
नई दिल्ली:

PSEB Board Exams 2024 Date sheet for Class 5th, 8th, 10th and 12th: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने पीएसईबी बोर्ड परीक्षाओं 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड ने कक्षा पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल जारी किया है. पीएसईबी कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7 से 14 मार्च तक, 8वीं की 7 से 27 मार्च तक, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 6 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी. इस साल पंजाब बोर्ड से कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट  pseb.ac.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 

Pariksha Pe Charcha 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अगर आप भी प्रधानमंत्री मोदी से संवाद तो आज ही करें Apply

बोर्ड द्वारा जारी किए गए टाइमटेबल के अनुसार कक्षा 5वीं की परीक्षा 7, 11, 12, 13 और 14 मार्च को होगी. वहीं कक्षा 8वीं की परीक्षा 7,11, 12,15,16, 18, 20, 21 और 27 मार्च को ली जाएगी. 

पीएसईबी 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं की सारी परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में होंगी. कक्षा 5वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से जबकि 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से शुरू होंगी. बोर्ड के मुताबिक 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं सेल्फ परीक्षा केंद्र और बोर्ड द्वारा स्थापित केंद्रों में होंगी. जबकि पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा तय केंद्रों में होंगी. बोर्ड परीक्षा में नकल और कदाचार को रोकने के लिए बोर्ड ने एक कंट्रोल रूम के साथ जिला स्तर पर अधिकारियों को नियुक्त  किया है.

Winter Vacation in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अनाउंसड, जानें कितने दिनों की रहेगी छुट्टी और कब खुलेंगे स्कूल

पीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट कैसे डाउनलोड करें (How to Download PSEB Board Exam 2024 Date sheet) 

  • पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध पीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों को तारीखें जांचनी होंगी.

  • अब फ़ाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Yearender2023: साल 2023 की सीबीएसई बोर्ड के बड़ी घोषणाएं, दो बार बोर्ड परीक्षा और No award, डिटेल यहां 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
PSEB पंजाब बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com