विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2019

पीएम मोदी ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को दी शुभकामनाएं

‘मन की बात' के अंतिम प्रसारण में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्कूलों में परीक्षा का समय शुरू होने ही वाला है. परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को, उनके अभिभावकों को और सभी शिक्षकों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.

पीएम मोदी ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को दी शुभकामनाएं
'मन की बात' के अंतिम प्रसारण में प्रधानमंत्री ने ‘एग्जाम वॉरियर्स' को शुभकामनाएं दी.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनावों से पहले मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' के अंतिम प्रसारण में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्कूलों में परीक्षा का समय शुरू होने ही वाला है. देशभर में अलग-अलग शिक्षा बोर्ड अगले कुछ हफ़्तों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड इम्तिहान के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे. ''परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को, उनके अभिभावकों को और सभी शिक्षकों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.'' 

उन्होंने कहा, ''कुछ दिन पहले दिल्ली में ‘परीक्षा पे चर्चा' का एक बहुत बड़ा आयोजन टाउन हॉल फॉर्मेट में हुआ. इस कार्यक्रम में मुझे तकनीक के माध्यम से, देश-विदेश के करोड़ों छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला.''  

 उन्होंने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा' की एक विशेषता यह रही कि परीक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर खुल कर बातचीत हुई.    प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘सभी विद्यार्थी, उनके शिक्षक, माता-पिता यू-ट्यूब पर इस पूरे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग देख सकते हैं. आने वाली परीक्षा के लिए मेरे सभी ‘एग्जाम वॉरियर्स' को ढेरों शुभकामनाएं.''

(इनपुट- भाषा)

अन्य खबरें
भारत में एक करोड़ लड़कियों, महिलाओं को शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी डेलायट
CBSE Class 10: जानिए 5 टिप्स जिन्हें फॉलों कर आप ला सकते हैं 90 फीसदी से ज्यादा नंबर

 

                

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com