विज्ञापन

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख कल, अब तक 3 करोड़ से अधिक स्टूडेंट ने कराया रजिस्ट्रेशन 

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री मोदी के बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए अब तक 3 करोड़ से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है. अगर आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो बता दें कि परीक्षा पे चर्चा 2025 के पंजीकरण करने की कल, 14 जनवरी अंतिम तारीख है. 

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख कल, अब तक 3 करोड़ से अधिक स्टूडेंट ने कराया रजिस्ट्रेशन 
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख कल
नई दिल्ली:

Pariksha Pe Charcha 2025 Registration Last Date: प्रधानमंत्री मोदी के बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की कल, 14 जनवरी 2025 अंतिम तारीख है. ऐसे में परीक्षा पे चर्चा 2025 में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं, उनके माता-पिता व अभिभावक और शिक्षक 14 जनवरी तक माईजियोवी की आधिकारिक वेबसाइट mygov.in/ppc-2023 पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. माईजियोवी के डाटा के अनुसार परीक्षा पे चर्चा 2025 के आठवें संस्करण के लिए 13 जनवरी 2025 के दोपहर 3 बजे तक 320.84+ Lakh स्टूडेंट ने पंजीकरण किया है. वहीं इस कार्यक्रम के लिए 20.07+ Lakh शिक्षकों और 5.26+ Lakh माता-पिता ने पंजीकरण किया है. PPC 2025: डायरेक्ट लिंक

School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली के स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल 

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव कम करने, अच्छे मार्क्स लाने के साथ जीवन में आगे बढ़ने के बड़े अनोखे टिप्स देते हैं. इतना ही नहीं वे अपने जीवन के अनुभवों को बच्चों के साथ बांटते और टेक्नोलॉजी के अच्छे-बुरे प्रभावों को बच्चों को बताते हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बच्चों के साथ ही वह माता-पिता और शिक्षकों को भी सलाह देते हैं. शिक्षा मंत्रालय इस कार्यक्रम के लिए चयनित लगभग 2500 स्टूडेंट्स को पीपीसी किट भी उपलब्ध कराएगा. 

Bihar DElEd 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई, 27 फरवरी को होगी परीक्षा

परीक्षा पे चर्चा' 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन | How To Apply Pariksha Pe Charcha 2025?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.mygov.in पर जाएं.

2. होमपेज पर Participate Now  लिंक पर क्लिक करें.

3.खुलने वाले पेज पर जिस कैटेगरी में आते हैं, जैसे स्टूडेंट है तो स्टूडेंट पर, शिक्षक है तो टीचर और माता-पिता हैं तो पैरेंट्स लिंक पर क्लिक करें. 

4.इसके बाद फुल नेम और मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. 

सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, योग्यता और फीस डिटेल देखें

परीक्षा पे चर्चा 2025 जनवरी के अंतिम हफ्ते में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्र्म का आयोजन जनवरी के अंतिम हफ्ते में किया जाएगा. यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम के टाउन हॉल में किया जाएगा. हालांकि परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम की तारीख और स्थान पर शिक्षा मंत्रालय या भारत सरकार की तरफ से कोई लेटेस्ट अपडेट जारी नहीं की गई है. उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री जल्द ही अपने एक्स हैंडल से परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम की तारीख की घोषणा करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com