Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा के डर को भगाने के लिए एक बार फिर देश में परीक्षा पे चर्चा हो रही है. जी हां, प्रधानमंत्री मोदी के बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का आगाज हो चुका है. परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा में भारत के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के बच्चे, उनके माता-पिता, अभिभावक और शिक्षक भाग ले सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mygov.in/ppc-2023 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अब तक 2.92 से अधिक लाख स्टूडेंट ने इसके लिए पंजीकरण करा चुके हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं और उससे जुड़े विषयों पर अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं को अधिकतम 500 अक्षरों में प्रधानमंत्री को अपने प्रश्न भेजने होते हैं.
परीक्षा पे चर्चा में कक्षा 9वीं, कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र भाग ले सकते हैं. इसके लिए छात्रों का चयन ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के जरिए किया जाता है. पीपीसी 2024 प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलता है. इसके अलावा, उन्हें प्रशस्ति पत्र और परीक्षा पर चर्चा किट भी मिलता है. प्रधानमंत्री 2018 से हर साल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.
कहां होगी परीक्षा पे चर्चा
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन जनवरी 2025 में भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जाएगा. हालांकि इस कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं की गईइ है. जल्द ही केंद्रीय शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तारीख जारी की जाएगी.
‘परीक्षा पे चर्चा' 2025 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए दिशानिर्देश (Guidelines For Students)
1.यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूली छात्रों के लिए है.
2. छात्र अधिकतम 500 अक्षरों में माननीय प्रधानमंत्री को अपना प्रश्न भी भेज सकते हैं
3. माता-पिता और शिक्षक भी भाग ले सकते हैं और उनके लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई ऑनलाइन गतिविधियों में अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं.
4 किसी भी प्रतिभागी द्वारा गलत जानकारी देने पर पीपीसी 2025 में उनकी भागीदारी अयोग्य हो जाएगी.
CAT Result: भारत के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, आईआईएम अहमदाबाद है नंबर वन, पूरी लिस्ट यहां देखें
‘परीक्षा पे चर्चा' 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.mygov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर Participate Now लिंक पर क्लिक करें.
3.खुलने वाले पेज पर फिर से Participate Now पर क्लिक करें.
3. जिस कैटेगरी में आते हैं मतलब कि छात्र हैं तो छात्र में अभिभावक हैं तो अभिभावक में और शिक्षक हैं तो शिक्षक लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं