सिविल सेवा परीक्षा पद्धति की समीक्षा कर रही समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया

सिविल सेवा परीक्षा पद्धति की समीक्षा कर रही समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया

कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह

नई दिल्ली:

सरकार ने कहा है कि आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा में आयु छूट, योग्यता, पाठयक्रम एवं पद्धति संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार के लिए बनी समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए दिये गये समय को छह माह बढ़ाकर अगस्त तक कर दिया गया है।

संघ लोकसेवा आयोग ने पूर्व मानव संसाधन विकास सचिव एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बी एस बासवान की अध्यक्षता में पिछले साल अगस्त में एक समिति गठित की गयी थी। उस समय समिति को उसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए छह माह का समय दिया गया था। वह अवधि इस माह के अंत में समाप्त हो रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि समिति को उसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए दिया गया समय बढाकर अगस्त 2016 कर दिया गया है।