नयी दिल्ली:
दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 2.5 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण बुधवार को खत्म हो गया।
छात्रों के बीच सबसे अधिक मांग अंग्रेजी ऑनर्स (1,15,786) की है। इसके बाद बीए प्रोग्राम (98,000) और फिर बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस (90,000) के लिए आवेदन आए हैं।
आखिरी दिन 2,50,220 आवेदकों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जिनमें 1,29,910 छात्र और 1,20,295 छात्राएं जबकि 15 अन्य श्रेणी के उम्मीदवार हैं।
छात्रों के बीच सबसे अधिक मांग अंग्रेजी ऑनर्स (1,15,786) की है। इसके बाद बीए प्रोग्राम (98,000) और फिर बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस (90,000) के लिए आवेदन आए हैं।
आखिरी दिन 2,50,220 आवेदकों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जिनमें 1,29,910 छात्र और 1,20,295 छात्राएं जबकि 15 अन्य श्रेणी के उम्मीदवार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
DU Admissions, Delhi University, BA Programme, BA Honours, दिल्ली विश्वविद्यालय, इंग्लिश ऑनर्स, Admission