विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

फरवरी में 45 प्रतिशत बढ़ीं ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियां

फरवरी में 45 प्रतिशत बढ़ीं ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियां
नयी दिल्ली: ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियां  में फरवरी में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह नौकरियों के क्षेत्र में सुधार का संकेत है। मॉन्सटर.कॉम के अनुसार वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर नियुक्तियों में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।

पिछले महीने मॉन्सटर रोजगार सूचकांक (भारत) 239 पर रहा, जो इससे पिछले साल के समान महीने के 165 से 45 प्रतिशत अधिक है।

मॉन्सटर.कॉम इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय मोदी ने कहा, ‘‘मॉन्सटर सूचकांक में फरवरी माह में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी ऑनलाइन नियुक्ति क्षेत्र में सुधार का संकेतक है।’’ उन्होंने कहा कि अतिरिक्त ग्रामीण परिवारों के लिए डिजिटल साक्षरता योजनाओं जैसी पहल शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अंतत: स्कूलों और कॉलेजाों में उद्यमशीलता प्रशिक्षण से संपूर्ण स्टार्ट अप व्यवस्था मजबूत होगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Online Hiring Activity, Recruitment, ऑनलाइन नियुक्ति गतिविधियां, नौकरियां, जॉब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com