विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

World Book Day 2020: विश्‍व पुस्‍तक दिवस पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने शुरू किया '#MyBookMyFriend' अभियान

World Book Day 2020: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपनी स्कूली किताबों के अलावा भी दूसरी किताबें पढ़नी चाहिए और सालभर में कम से कम 3 से 4 किताबें पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए.

World Book Day 2020: विश्‍व पुस्‍तक दिवस पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने शुरू किया '#MyBookMyFriend' अभियान
विश्‍व पुस्‍तक दिवस पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने शुरू किया '#MyBookMyFriend' अभियान.
नई दिल्ली:

World Book Day 2020: दुनिया भर में 23 अप्रैल विश्‍व पुस्‍तक दिवस (World Book Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस किताबों को समर्पित है. आज विश्‍व पुस्‍तक दिवस  (World Book Day 2020) के दिन मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर '#MyBookMyFriend' अभियान लॉन्च किया है. निशंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि किताबों से बेहतर दोस्त, बेहतर ताकत, बेहतक प्रेरणा देने वाला और बेहतर मार्गदर्शक कोई भी नहीं हो सकता है. उन्होंने ये भी कहा किताबें सदा हमारे साथ रहती हैं और हमें जिंदगी के मुश्किल समय में सहारा देती हैं.

निशंक ने स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपनी स्कूली किताबों के अलावा भी दूसरी किताबें पढ़नी चाहिए और सालभर में कम से कम 3 से 4 किताबें पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने स्टूडेंट्स के अलावा दूसरे लोगों से भी आग्रह किया है कि वे कुछ समय निकालकर किताबें जरूर पढ़ा करें. उन्होंने कहा, "किताबें असली धन हैं, जो सदा हमारे साथ रहती हैं."

इसके अलावा रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे विश्‍व पुस्‍तक दिवस ( World Book Day 2020)  के दिन एक किताब जरूर पढ़ें और उसे सोशल मीडिया पर '#MyBookMyFriend' के साथ शेयर करें. 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, और श्री अरबिंदो जैसे प्रेरक व्यक्तियों के जीवन पर लिखी गई पुस्तकें पढ़नी चाहिए. ऐसी किताबों को पढ़ने से हमें विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में ज्ञान प्राप्त करने और उनके अनुभवों से सीखने में मदद मिलेगी.  

 इसके अलावा उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल और I & B मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अलग-अलग क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों से कहा कि वे जो किताब पढ़ रहे हैं उसे सोशल मीडिया पर #MyBookMyFriend' के साथ शेयर करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com