विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

24 अप्रैल का इतिहास: इसी दिन हुआ था क्रिकेट के योद्धा सचिन तेंदुलकर का जन्म

Sachin Tendulkar Birthday: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जन्म साल 1973 में 24 अप्रैल के दिन ही हुआ था.

24 अप्रैल का इतिहास: इसी दिन हुआ था क्रिकेट के योद्धा सचिन तेंदुलकर का जन्म
Sachin Tendulkar Birthday: 24 अप्रैल के दिन ही सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था.
नई दिल्ली:

Sachin Tendulkar Birthday: इतिहास के पन्नों में दर्ज 365 दिन किसी न किसी वजह से खास हैं. भारत की बात करें तो सचिन तेंदुलकर को भगवान की तरह मानने वाले इस देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए 24 अप्रैल का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है क्योंकि सचिन तेंदुलकर का जन्म 1973 में इसी दिन हुआ था. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सर्वकालिक बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकार्ड भी अपने नाम किया था. वह देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया.

देश दुनिया के इतिहास में 24 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.

1877: रुस ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.

1898: स्पेन ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1920: पोलैंड की सेना ने यू्क्रेन पर हमला किया.

1926: बर्लिन संधि पर हस्ताक्षर .

1954: ब्रिटिश सरकार ने कीनिया के विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. कीनिया के विद्रोहियों ने देश में रहने वाले गोरे लोगों के खिलाफ गुरिल्ला अभियान चलाया था, जिसे उन्होंने माउ माउ नाम दिया था.

1954: आस्ट्रेलिया और सोवियत संघ ने राजनयिक संबंध समाप्त किये.

1960: दक्षिण पर्सिया में आये भयंकर भूकंप में 500 लोगों की मौत.

1962: एमआईटी ने पहली बार सेटेलाइट द्वारा टीवी सिग्नल भेजा.

1967: सोवियत संघ के अंतरिक्ष यात्री व्लादिमीर कोमारोव एक अंतरिक्ष अभियान के दौरान दम तोड़ने वाले पहले व्यक्ति थे. पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने के कुछ देर बाद उनके अंतरिक्ष यान के पैराशूट के तार उलझ गए और वह कई मील की ऊंचाई से धरती पर आ गिरे.

1970: चीन का पहला उपग्रह डांग फांग हांग लांच किया गया.

1973: भारत रत्न से अलंकृत मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर का मुंबई में जन्म.

1974: प्रख्यात हिंदी कवि रामधारी सिंह दिनकर का निधन.

1975: जैन धर्म के अनुयायियों ने भगवान माहवीर के निर्वाण की 2500वीं जयंती मनाई.

1998: क्लोन भेड़ डॉली ने एक स्वस्थ मेमने बॉनी को जन्म दिया.

2011: आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का निधन.

2013: बांग्ला देश की राजधानी ढाका में इमारत गिरने से सैकड़ों लोगों की मौत.   

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com