यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा- NCC को इलेक्टिव विषय के तौर पर शामिल किया जाए

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा- NCC को इलेक्टिव विषय के तौर पर शामिल किया जाए

नयी दिल्ली:

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों से कहा है कि वह एनसीसी को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर ऑफर करें. सभी वाइस चांसलर्स को संबोधित एक पत्र में यूजीसी ने कहा है कि छात्र-छात्राओं के लाभ के लिए उन्हें एनसीसी बतौर इलेक्टिव सब्जेक्ट ऑफर की जाए. 

यूजीसी ने यह पत्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 23 अगस्त, 2016 को जारी निर्देशों के मद्देनजर जारी किया है जिसमें एनसीसी को इलेक्टिव विषय बनाए जाने को लेकर रक्षा मंत्रालय का जिक्र किया गया था. 

सीनियर और जूनियर डिवीजन के तहत निर्धारित कोर्स को करने के बाद एनसीसी में ए, बी और सी सर्टिफिकेट दिया जाता है. एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट होल्डर्स को रक्षा सेनाओं में चयन के दौरान प्राथमिकता दी जाती है. इसके अलावा एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट होल्डर्स के लिए विशेष भर्ती भी निकलती है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com