Odisha BSE HSC Matric Results 2017: 10वीं के नतीजे घोषित, यहां देखें परिणाम

Odisha BSE HSC Matric Results 2017: 10वीं के नतीजे घोषित, यहां देखें परिणाम

Odisha BSE 10th Result 2017: 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में...

बीएसई यानी ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं एचएससी और माध्यमा रिजल्ट 2017 की घोषणा कर दी है. नजीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर देखे जा सकते हैं. पिछले साल भी 10वीं कक्षा का रिजल्ट 26 अप्रैल को ही जारी किया गया था.  वहीं 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाने की उम्मीद है. 

ऐसे देखें परिणाम

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब जो पेज खुला है उसमें अपने रोल नंबर ड़ालें.
  • रिजल्ट आपके सामने है.    
  • इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
ओडिशा हाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 28 फरवरी से 4 मार्च तक चली थी. ओडिशा बोर्ड के मुताबिक 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे.  राज्य में हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन 6 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चले थे. कुल 380707 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. 
 
कैसे रहा था 2016 का रिजल्ट
 
exam

पिछले वर्ष 10वीं के रिजल्ट में कुल 83.72 फीसदी छात्र पास हुए. परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी थी. 2,46,240 लड़कियां सफल हुई थी, जबकि 2,43,482 लड़के. 2016 में ओडिशा 10वीं बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से 4 मार्च 2016 के बीच हुई थी. इस परीक्षा में 6,01,348 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा राज्य भर के 2,882 केंद्रों पर आयोजित हुई थी.

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com